उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(मथुरा)हजारों श्रद्धालु मायूस लौटे,नहीं हुए आज महाराज प्रेमानंद जी के दर्शन ।।

हजारों श्रद्धालु मायूस लौटे नहीं हुए महाराज प्रेमानंद के दर्शन

वरिष्ठ पत्रकार विश्वकांत त्रिपाठी मथुरा

     मथुरा /लखीमपुर खीरी।स्वास्थ्य शिथिल होने के कारण प्रेमानंद जी महाराज जी ने आज सोमवार की रात अपने श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं दे पाये शाम 10:00 बजे से आस लगाए बैठे पचासों हजार श्रद्धालु 2:50 बजे तक उनके दर्शन को लाइन मे‌ं रस्सी के पीछे बैठे रहे।और नहीं आये संत प्रेमानंद महराज।

250 धैर्य की सीमा समाप्त हो गई और बाबा प्रेमानंद महाराज‌ अपने भक्तों को दर्शन देने नहीं आए,तथा उनके शिष्यों ने‌

सेहत ठीक न होने के कारण पद यात्रा स्थगित की घोषणा की।
प्रतिदिन लगभग 30-50हजार श्रद्धालु बाबा प्रेमानंद के दर्शन को अपनी कतार में जमा हो जाते हैं बाबा प्रेमानंद महाराज

2:45 से लेकर 3:15 के बीच पूर्व निर्धारित मार्ग से यात्रा पर गुजरते हैं लेकिन सोमवार की रात ऐसा नहीं हो सका।
करेक्ट 2:50 पर बाबा के भक्तों द्वारा घोषणा की गई की

स्वास्थ्य खराब होने के कारण बाबा आज दर्शन नहीं देंगे उनका स्वास्थ्य उत्तम नहीं है हजारों श्रद्धालु बैरंग‌ मायूश लौट

गए ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है कि श्रद्धालु उनके दर्शन को अपनी कतार में खड़े रहे और स्वास्थ्य की दुहाई को देकर बाबा दर्शन देने नहीं आए हिंदी दैनिक राष्ट्रीय प्रेस के लिए विश्वकांत त्रिपाठी की मथुरा केली कुंज आश्रम से विशेष रिपोर्टिंग

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top