उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड प्रकरण. जांच हेतु चार सदस्यीय समिति गठित ।।

बागेश्वर,

अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड: कर्मचारियों के वेतन एवं ईपीएफ भुगतान प्रकरण की जांच हेतु चार सदस्यीय समिति गठित

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के लंबित वेतन एवं ईपीएफ भुगतान से संबंधित प्रकरणों की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति उपजिलाधिकारी बागेश्वर की अध्यक्षता में कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) विदेश की धरती से ऐतिहासिक पहल — गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषाओं को AI युग से जोड़ने हेतु “भाषा डेटा कलेक्शन पोर्टल” का शुभारंभ

समिति में वरिष्ठ कोषाधिकारी बागेश्वर, लीड बैंक अधिकारी बागेश्वर तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी बागेश्वर सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।

जांच समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वह अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान की वर्तमान स्थिति, कर्मचारियों के ईपीएफ अंशदान एवं कंपनी के अंशदान को वेतन भुगतान के साथ उनके खातों में जमा किए जाने की प्रक्रिया की गहन जांच करे। साथ ही यह भी परीक्षण किया जाएगा कि ईपीएफ की धनराशि सीधे कर्मचारियों के खातों में जमा की जा रही है या कंपनी द्वारा ट्रस्ट अथवा क्रेडिट अकाउंट में जमा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(चंपावत) यहां प्रारंभ हुआ राज्य स्थापना दिवस का समारोह ।।

समिति कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों से संबंधित श्रम अधिनियमों के अनुपालन, वेतन भुगतान की नियमितता, तथा कंपनी की वित्तीय स्थिति जैसे बिंदुओं पर अभिलेखीय जांच कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन तैयार करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग(देहरादून)तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी,यहां होगी बरसात ।।

जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया है कि वे पूरे मामले की निष्पक्ष एवं गहन जांच कर अपनी संयुक्त जांच आख्या स्पष्ट मंतव्य एवं संस्तुति सहित शीघ्र प्रस्तुत करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top