उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) केरल के वन मंत्री 15 सदस्य टीम के साथ पहुंचे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क. जाना हाल।।

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में केरल के वनमंत्री सहित 15 सदस्यीय टीम ने कॉर्बेट का देखा मैनेजमेंट,, तथा यहां के बेहतर मैनेजमेंट को देखते हुए उन्होंने सीटीआर प्रबंधन को केरल टाइगर रिजर्व आने का दिया न्योता दिया । बीते रोज केरल सरकार के वनमंत्री एके शशिंद्रन अपने 15 सदस्यों की टीम के साथ दो दिवसीय भ्रमण पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे। बिजरानी जोन घूमने के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीटीआर के डायरेक्टर साकेत बडोला ने कार्यशाला में कॉर्बेट के वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी, इकोटूरिज्म, और पेट्रोलिंग के बारे में जानकारी दी। केरल के वन मंत्री एके शशिंद्रन ने कॉर्बेट के कार्यों की सराहना करते हुए उत्तराखंड के वन मंत्री और कॉर्बेट के अधिकारियों को केरल पेरियाल टाइगर रिजर्व, और पैरामबिकुलम टाइगर रिजर्व आने के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासिकोटी सहित केरल के दो एमएलए सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Ad
To Top