उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) राशन कार्ड धारकों के लिए मतलब की खबर, तुरंत करें यह काम नहीं तो नहीं मिल पाएगा राशन‌ ।।

राशन कार्ड धारकों से ई-केवाईसी कराने की अपील

20 नवंबर तक अनिवार्य रूप से किया जाना है ई-केवाईसी

 खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के अंतर्गत समस्त राशनकार्ड धारकों से  20 नवम्बर, 2025 तक अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी पूर्ण करने की अपील की गई है।
रुद्रप्रयाग 
 जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कार्डधारकों का निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने जनपद के सभी कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने सम्बन्धित अथवा नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का दिनांक 20 नवम्बर, 2025 तक बायोमेट्रिक (फिंगर लगाकर) सत्यापन कर ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा तक ई-केवाईसी न करने की स्थिति में राशन कार्ड अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया जायेगा।
   उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित तिथि तक अपने राशन कार्ड/यूनिटों का ई-केवाईसी कराने कष्ट करें, ताकि उन्हें सरकारी राशन का लाभ प्राप्त होता रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top