उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) उत्तराखंड के लिए गौरव की बात, कार्बेट टाइगर रिजर्व के डाo दुष्यंत शर्मा को IVA ने नामित कर किया सम्मानित।।

Ad

Uttarakhand city news Ramnagar कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ० दुष्यंत शर्मा को Indian Veterinary Association द्वारा “नेशनल को-कन्वीनर वाइल्डलाइफ एंड जू वेटरिनेरियन” के रूप में सम्मानित किया गया।

वन्यजीव चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ० दुष्यंत शर्मा को इंडियन वेटरिनरी एसोसिएशन (Indian Veterinary Association) द्वारा “नेशनल कन्वीनरजू एंड वाइल्डलाइफ वेटरिनेरियन” के रूप में नामित कर सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत गौरव का विषय है, बल्कि उत्तराखंड राज्य एवं विशेष रूप से कॉर्बेट लैंडस्केप के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण मान्यता भी है। डॉ० दुष्यंत शर्मा का वन्यजीव चिकित्सा के क्षेत्र में अनुभव और समर्पण अनुकरणीय रहा है। अब तक उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में 200 से अधिक बाघों और गुलदारों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। इन सभी मामलों में उन्होंने न केवल जानवरों की जान बचाई, बल्कि स्थानीय समुदायों और वन विभाग की टीमों के साथ मिलकर कार्य करते हुए संघर्ष की स्थितियों को भी नियंत्रित किया गया। उत्तराखंड में राजाजी टाइगर रिज़र्व में बाघों की आबादी को सुदृढ़ करने हेतु कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से 5 बाघों के सफल ट्रांसलोकेशन की महत्वपूर्ण परियोजना में डॉ० दुष्यंत शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई। यह ट्रांसलोकेशन भारत में संरक्षित क्षेत्रों के बीच वन्यजीवों के वैज्ञानिक और सुरक्षित स्थानांतरण का एक मॉडल केस माना जा रहा है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ० साकेत बडोला, उप निदेशक श्री राहुल मिश्रा सहित रिजर्व के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। डॉ० दुष्यंत शर्मा की यह उपलब्धि आने वाले समय में न केवल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बल्कि पूरे भारतवर्ष के वन्यजीव चिकित्सकों और संरक्षणकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत का कार्य करेगी। Indian Veterinary Association द्वारा दिया गया यह सम्मान, उनके दीर्घकालिक योगदान और तकनीकी दक्षता की सशक्त पुष्टि है। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व प्रबंधन इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशा करता है कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से भविष्य में वन्यजीव चिकित्सा के क्षेत्र में और अधिक उत्कृष्ट कार्य होंगे तथा मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व को मजबूती मिलेगी। भारतीय पशु चिकित्सा संघ (Indian Veterinary Association) देश भर के पशुचिकित्सकों का एक राष्ट्रीय स्तर का प्रतिनिधि संगठन है, जिसकी स्थापना पेशेवर विकास तथा पशु स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी थी। डॉ० दुष्यन्त शर्मा के “नेशनल कन्वीनरजू एंड वाइल्डलाइफ वेटरिनेरियन” नामित होने से भारतीय पशु चिकित्सा संघ की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ बनाने के साथ-साथ देश भर के पशुचिकित्सकों को वन्य जीव चिकित्सा के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करेंगें।

To Top