Uttarakhand city news.com बीते दिनों नगर निकाय चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के लिए मतलब की खबर है पिथौरागढ़ जनपद में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा जमा करवाने एवं लेखा समाधान बैठक (Account Reconcilation Meeting) आयोजित करने को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बताया हैं कि अधिकतम निर्वाचन व्यय और उसकी लेखा प्रस्तुति आदेश, 2024 जारी किया गया है। उक्त आदेश में दिये गये निर्देशों के क्रम में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के सामाप्त होने के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों/निर्वाचन एजेण्टों के लिए निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा विहित रीति के अनुसार पूर्ण कर प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025निर्धारित की जाती है। अन्तिम लेखा जमा होने उपरांत निर्धारित फॉर्मेट अनुलग्न–क –1 में अभ्यर्थीवार सार एवं संवीक्षा रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक के संयुक्त हस्ताक्षरों से तैयार की जानी है। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में व्यय प्रेक्षक निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के बाद 25 वें दिन जनपद क्षेत्र में जायेंगे और दो पूर्ण दिवसों तक जनपद में रहेंगे अर्थात 19 फरवरी 2025 को व्यय प्रेक्षकों का जनपद में आगमन निर्धारित है।
निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के द्वारा नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्गत अधिकतम निर्वाचन व्यय और उसकी लेखा प्रस्तुति आदेश, 2024 में दिये गये प्रारूपों/व्यय रिपोटो, शपथ पत्र/अभ्यर्थियों का निर्वाचन लेखा, व्यय रजिस्टर समस्त बिल / वाउचरों के साथ समस्त सूचनाओं एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कर जमा किया जाना अनिवार्य है। अतः अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को दिनांक 20फरवरी 2005 से पूर्व ही निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा, प्रभारी अधिकारी/निर्वाचन व्यय लेखा/मुख्य कोषाधिकारी, पिथौरागढ़ (कार्यालय मुख्य कोषाधिकारी पिथौरागढ़) में जमा किए जाने के सम्बना में तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन व्यय लेखा जमा करने हेतु अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न की जाए।
उक्त के क्रम में यह भी अवगत कराया जाता है कि यदि किसी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखा में कोई विसंगति पाई जाती है तो इस हेतु दिनांक 20 फरवरी 2025 को विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ में लेखा समाधान बैठक निर्धारित की जाती है।
उक्त के अतिरिक्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को यह भी अवगत कराना सुनिश्चित करें कि निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रारूपों / व्यय रिपोर्ट आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता अथवा जानकारी की आवश्यकता हो, तो उक्त के संबंध में संबंधित क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक/प्रभारी लेखा टीम से सहायता अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पिथौरागढ़ न्यूज़
