Uttarakhand city news रेलवे से बड़ी खबर आ रही है मौनी अमावस्या में एक स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है जिससे अनारक्षित यात्रियों के लिए बड़ा फायदा होगा ।।
मौनी अमावस्या मेला 2026 को लेकर रेलवे का बड़ा कदम, दिल्ली शाहदरा–हरिद्वार अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन
हरिद्वार।
मौनी अमावस्या मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा विशेष पहल की गई है। रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04301/04302 दिल्ली शाहदरा–हरिद्वार–दिल्ली शाहदरा अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है।
यह मेला स्पेशल ट्रेन 17, 18 और 19 जनवरी 2026 को दोनों दिशाओं में संचालित की जाएगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए केवल सामान्य (जनरल) कोच लगाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु यात्रा का लाभ उठा सकें।
संचालन विवरण
हरिद्वार से संचालन: 17.01.2026, 18.01.2026 एवं 19.01.2026
दिल्ली शाहदरा से संचालन: 17.01.2026, 18.01.2026 एवं 19.01.2026
समय सारणी (संक्षेप में)
गाड़ी संख्या 04302 हरिद्वार से दोपहर 15:20 बजे प्रस्थान कर रूड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी और गाजियाबाद होते हुए रात 20:45 बजे दिल्ली शाहदरा पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 04301 दिल्ली शाहदरा से रात 22:00 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए सुबह 03:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस विशेष ट्रेन के संचालन से मौनी अमावस्या मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध हो सकेगी।




