रेलवे में यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा: काठगोदाम लाल कुआं से संचालित स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि
हल्द्वानी: रेलवे ने आगामी पूजा और त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई प्रमुख फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
काठगोदाम–मुंबई सेंट्रल ट्रेन
काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल तक चलने वाली 09076 एक्सप्रेस ट्रेन अब 29 दिसंबर तक अन्य दिनों की तरह दोनों ओर से नियमित रूप से संचालित की जाएगी। इससे यात्रियों को त्योहारों और छुट्टियों में यात्रा करने में आसानी होगी।
लालकुआँ–राजकोट साप्ताहिक एक्सप्रेस
लालकुआँ से राजकोट तक चलने वाली 05045 लालकुआँ–राजकोट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के फेरों में भी वृद्धि की गई है। यह ट्रेन अब 3 नवंबर 2025 तक 6 ट्रिप्स के लिए चलायी जाएगी।
लालकुआँ–कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
दुर्गा पूजा और दीपावली के अवसर पर 05059/05060 लालकुआँ–कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के फेरों में भी 10 फेरों की बढ़ोतरी की गई है। यह सप्ताह में चलने वाली ट्रेन अब दुर्गा पूजा और दीपावली तक यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कदम त्योहारों के समय यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उठाया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे स्टेशन या आधिकारिक वेबसाइट से नवीनतम जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
 
 
 
 
 
 


 
											 
																								
 
						 
						 
						


 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									 
									