वन एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए हल्द्वानी वन प्रभाग में आधुनिक मास्टर कंट्रोल रूम एवं वाइल्डलाइफ मॉनिटरिंग सेल की स्थापना

हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा वन एवं वन्यजीव संरक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने, मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने तथा वनाग्नि नियंत्रण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक अत्याधुनिक मास्टर कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है और विभाग की त्वरित कार्यवाही एवं समन्वय क्षमता को बढ़ाएगा।
इस पहल के अंतर्गत:
सभी बैरियरों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे सीधे मास्टर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जिससे वास्तविक समय (रीयल-टाइम) में गतिविधियों की निगरानी की जा सकेगी।
नियंत्रण कक्ष को वायरलेस नेटवर्क के माध्यम से सभी रेंज कार्यालयों और फायर क्रू स्टेशनों से जोड़ा गया है, ताकि किसी भी घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।
गश्ती दल द्वारा एकत्र की गई पेट्रोलिंग की जानकारी mSTRiPES ऐप के माध्यम से इस कंट्रोल रूम तक पहुँचेगी, जिससे वन्यजीवों के मूवमेंट के अतिरिक्त अवैध कटान, शिकार या अन्य गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी।
मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन हेतु लगाए गए कैमरा ट्रैप से प्राप्त आँकड़े भी इस कंट्रोल रूम में एकीकृत होंगे, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र और सटीक निर्णय लिया जा सके।
कंट्रोल रूम में आधुनिक वर्कस्टेशन कंप्यूटर, बड़े एलसीडी डिस्प्ले एवं डेटा विश्लेषण की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि प्राप्त आँकड़ों का वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण एवं उपयोग किया जा सके।
इस अत्याधुनिक मास्टर कंट्रोल रूम की स्थापना से वन प्रभाग की निगरानी व्यवस्था, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और वैज्ञानिक डेटा विश्लेषण में उल्लेखनीय सुधार होगा। इसका प्रत्यक्ष लाभ न केवल वन एवं वन्यजीव संरक्षण में मिलेगा बल्कि स्थानीय समुदायों को भी मानव-वन्यजीव संघर्ष और वनाग्नि जैसी परिस्थितियों से सुरक्षा प्राप्त होगी।
हल्द्वानी वन प्रभाग का यह प्रयास उत्तराखण्ड में वन प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण और अभिनव कदम है, जो अन्य प्रभागों के लिए भी अनुकरणीय मॉडल सिद्ध होगा।

