उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) सीएम धामी के निर्देश के बाद हो रही है गड्ढा मुक्त सड़कें, DM के निर्देश 15 अक्टूबर तक हो सभी सड़के गड्ढा मुक्त ।।

Uttarakhand city news मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अब राज्य में गड्ढा मुक्त सड़कों का काम जोर पकड़ने लगा है जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए
युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए 15 अक्टूबर तक जिले की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं।।
पौड़ी गढ़वाल न्यूज़

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समय अवधि पर विशेष ध्यान दें अधिकारी

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) यात्रीगण कृपया ध्यान दें. देहरादून बनारस एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से ।।

जनपद क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे, मेजर डिस्टिक रोड्स सहित अन्य डिस्ट्रिक्ट रोड्स को 15 अक्टूबर 2024 तक गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 4 दिन के भीतर युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरसात के बाद जनपद क्षेत्र अंतर्गत लोनिवि की सभी सात डिवीजन में 23 मोटरमार्गो के कुल 273.50 किलोमीटर सड़को को गड्डामुक्त करने के लिए पैचवर्क किये जाने है। जिसमें से आतिथि तक 45% कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि शेष कार्यों को 4 से 5 दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। कहा कि ठेकेदारों की हड़ताल के कारण पेचवर्क के कार्यों में देरी हुई है जिसकी भरपाई युद्ध स्तर पर कार्य करके 4 से 5 दिन के भीतर कर ली जाएगी।

Ad
To Top