उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) केदारनाथ उपचुनाव,कांग्रेस के गणेश गोदियाल की आई पहली प्रतिक्रिया,देखें वीडियो।।

देहरादून-:केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी आशा नौटियाल को जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा । जिसको लेकर अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रतिक्रिया दी है। गोदियाल ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को बधाई दी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद इस जनपद के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश।।

बधाई के साथ ही गोदियाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बधाई इसीलिए क्योंकि ये चुनाव केदारनाथ विधानसभा वर्सेज पुष्कर धामी चुनाव था। उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल होने के साथ हम इस बात को नहीं संभाल पाए कि जो सरकार की नीतियों के खिलाफ मत थे उन्हें हम अपने पक्ष में रख सकें । गोदियाल ने कहा कि ये हमारे लिए एक सीख है कि विपक्ष के वोटों का बिखराव कर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में काबिज होती है। उम्मीद करते हैं कि जनमानस ने जिन मुद्दों पर वोट दिया है उनको समझते हुए प्रदेश सरकार अपने कार्यशैली में बदलाव लाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) कैबिनेट बैठक में भू कानून हुआ पास. CM धामी ने दी भू कानून को मंजूरी।।

To Top
-->