उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)नए साल का जश्न और क्रिसमस. इनके लिए जारी हुआ फायर ऑडिट ।।


नववर्ष व क्रिसमस आयोजन सुरक्षित हों, फायर ऑडिट अनिवार्य: पुलिस मुख्यालय

देहरादून। नववर्ष एवं क्रिसमस आयोजनों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें सभी जनपदों के पुलिस एवं अग्निशमन अधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल)इस विद्यालय के आधा दर्जन छात्र बने अग्निवीर।।

गोष्ठी में निर्देश दिए गए कि बैंकेट हॉल, होटल, मॉल, पब व अन्य आयोजन स्थलों का फायर ऑडिट अनिवार्य रूप से कराया जाए, अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता सुनिश्चित हो तथा निकास मार्ग अवरोधमुक्त रखे जाएं। लापरवाही पाए जाने पर भवन स्वामी व संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड के क्रिकेटर मयंक रावत को खरीदा मुंबई इंडियन ने ।।

पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने जनपद प्रभारियों को कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा नववर्ष के नाम पर होने वाली साइबर ठगी व हुड़दंग पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां उप निरीक्षकों के बड़े तबादले ।।

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और फायर ऑडिट केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रभावी अग्नि निवारण का माध्यम होना चाहिए। पुलिस का लक्ष्य है कि सभी आयोजन पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों।


Ad Ad
To Top