लोक निर्माण विभाग ने की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा प्राप्त करने की अपील
लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण के दौरान काश्तकारों की अधिगृहित नापभूमि का मुआवजा वितरित किया जा रहा है। विभाग द्वारा ऐसे समस्त काश्तकारों से कार्यालय में उनकी नाप भूमि का मुआवजा प्राप्त करने की अपील की गई है।
लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता राकेश प्रकाश नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में राउंलैक-मोहननगर-जग्गीबगवान, एससीएसपी के अंतर्गत अंदरगड्डी धारतोंलियों, बांसवाड़ा-किराई-जलई-गैर-कंडारा,चंद्रापुरी-गुगली-आसौं जयकंडी, मस्तूरा-दिलमी-करोखी मोटर मार्ग सहित ऊखीमठ आंतरिक मोटर मार्ग से किमाणा गांव, बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार तथा राज्य योजना के अंतर्गत बीरों देवल मोटर मार्ग से अनुसूचित जाति बस्ती तक निर्माणाधीन मोटर मार्ग के लिए स्थानीय काश्तकारों की भूमि अधिग्रहित की गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्माणाधीन मोटर मार्गों के काश्तकारों की नाप भूमि का मुआवजा वितरित किया जा रहा है जिसको लेकर पूर्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से काश्तकारों को मुआवजा प्राप्त करने की अपील की गई है। बताया कि इस संबंध में कई बार सूचित करने के बावजूद अभी तक कतिपय काश्तकारों द्वारा अपना मुआवजा प्राप्त नहीं किया जा सका है। उन्होंने सभी प्रभावित काश्तकारों से अपील करते हुए कहा है कि संबंधित काश्तकार आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना मुआवजा प्राप्त करना सुनिश्चित करें।




