हल्द्वानी
पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद नैनीताल अजय भट्ट ने हल्द्वानी के मुखानी मंडल अंतर्गत हिम्मतपुर बैजनाथ तथा गोलापार मंडल के कुंवरपुर में ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) एक्ट – VB-G RAM G’ के जनजागरण अभियान के तहत आयोजित किसान–श्रमिक चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीण भाई-बहनों, मेहनतकश श्रमिकों एवं ऊर्जावान युवाओं के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया।
इस अवसर पर सांसद श्री अजय भट्ट जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह मिशन ग्रामीण भारत के आर्थिक और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक एवं परिवर्तनकारी पहल है। उन्होंने कहा कि यह योजना गांवों को केवल सरकारी सहायता पर निर्भर रखने की सोच से आगे बढ़ाकर स्थायी रोजगार, आत्मनिर्भर आजीविका और आर्थिक सशक्तिकरण का सुदृढ़ ढांचा तैयार कर रही है।
श्री भट्ट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि VB-G RAM G मिशन का उद्देश्य किसानों, श्रमिकों और युवाओं को स्थानीय स्तर पर अवसर उपलब्ध कराकर पलायन रोकना तथा गांवों को विकास की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वयं भी आगे बढ़ें और क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें।
श्री भट्ट ने कहा कि यह मिशन वास्तव में “विकसित भारत” के संकल्प को जमीनी स्तर पर साकार करने का प्रभावी माध्यम बन रहा है, जो ग्रामीण समाज के भविष्य को नई दिशा देने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




