दीपावली से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बरेली से लाई जा रही तीन क्विंटल मिठाई जप्त
हल्द्वानी। दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी नैनीताल के आदेशों के क्रम में सोमवार को प्रशिक्षु आईएएस श्री अंशुल भट्ट के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने शहर में औचक निरीक्षण अभियान चलाया।
अभियान के तहत टीम ने हल्द्वानी स्थित दो खिलौना निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया, जहां से दो नमूने जांच हेतु एकत्र किए गए। इसके अलावा, एक प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार से खोवा का नमूना भी लिया गया।
इसी दौरान बरेली से आ रही एक रोडवेज बस से तीन क्विंटल मिठाई बरामद की गई। मिठाई के बारे में कोई व्यक्ति दावा पेश नहीं कर सका, जिसके चलते उसे प्रशासन ने जप्त कर लिया।
अभियान में प्रशिक्षु आईएएस श्री अंशुल भट्ट, उपयुक्त कुमाऊँ मंडल श्री राजेन्द्र सिंह कठायत, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नंदकिशोर शामिल रहे।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दीपावली के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट या बिना अनुमति बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




