जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जारी है वैसे-वैसे नशा अभियान को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है हरिद्वार जनपद में शनिवार को छापा मार अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
उप आबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में क्षेत्रीय आबकारी टीम ने अनेकी देतमपुर रोड पर एक घर पर दबिश दी तलाशी के दौरान वहां पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
आबकारी टीम ने जांच पड़ताल की तो वहां पर 58 बोतल Royal Stag Whiskey for sale in Hariyana only. 347 पौवे Royal Stag Whiskey for sale in Hariyana only को बरामद योगेन्द्र कुमार पुत्र राम किशोर निवासी अनेकी हेतमपुर रोड नियर हरिद्वार ग्रीन्स, रोशनाबाद कचहरी, भेल, हरिद्वार को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, अभियुक्त से पूछताछ जारी है उसकी निशानदेही पर आगे भी दबिश दी जायेगी तथा न्यायालय खुलने पर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जायेगा। हरिद्वार न्यूज़