आरआरबी परीक्षा के मद्देनज़र देहरादून–मुरादाबाद के बीच एग्जाम स्पेशल ट्रेन का विस्तार
मुरादाबाद/देहरादून।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षाओं के आयोजन को देखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने देहरादून–मुरादाबाद–देहरादून के बीच चलने वाली एग्जाम स्पेशल ट्रेन 04301/04302 के संचालन का विस्तार किया है। यह परीक्षाएं 14 दिसंबर 2025 से 09 जनवरी 2026 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुरादाबाद मंडल के अनुसार परीक्षार्थियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए यह विशेष ट्रेन निर्धारित तिथियों में संचालित की जाएगी।

ट्रेन का विवरण
04301 मुरादाबाद–देहरादून एग्जाम स्पेशल
यह ट्रेन मुरादाबाद से चलकर गजरौला, अमरोहा, मंडावर, चांदपुर सियाऊ, हल्दौर, बिजनौर, बास्कर, मुजफ्फरनगर, लक्सर, ज्वालापुर, हरिद्वार होते हुए देहरादून पहुंचेगी।
04302 देहरादून–मुरादाबाद एग्जाम स्पेशल
यह ट्रेन देहरादून से चलकर हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर सियाऊ, मंडावर, अमरोहा, गजरौला होते हुए मुरादाबाद पहुंचेगी।
संचालन की तिथियां
मुरादाबाद से प्रस्थान (Ex-MB):
14.12.2025 से 16.12.2025,
18.12.2025,
25.12.2025 से 26.12.2025,
28.12.2025 से 29.12.2025,
07.01.2026 से 08.01.2026।
देहरादून से प्रस्थान (Ex-DDN):
15.12.2025 से 17.12.2025,
19.12.2025,
26.12.2025 से 27.12.2025,
29.12.2025 से 30.12.2025,
08.01.2026 से 09.01.2026।
रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी परीक्षा तिथि के अनुसार ट्रेन की समय-सारिणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। इस विशेष ट्रेन के संचालन से देहरादून और मुरादाबाद मंडल के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।




