भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया अवार्ड 2025 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित कीं
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता को बढ़ावा देने वाले उत्कृष्ट अभियानों के लिए “मीडिया अवार्ड फॉर बेस्ट कैंपेन ऑन वोटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस–2025” की घोषणा की है। आयोग ने देशभर के मीडिया हाउसों से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ज्ञापन के अनुसार, यह पुरस्कार वर्ष 2025 के दौरान मतदाता जागरूकता से जुड़े श्रेष्ठ अभियानों के लिए प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष कुल चार श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें प्रिंट मीडिया, टेलीविजन (इलेक्ट्रॉनिक), रेडियो (इलेक्ट्रॉनिक) और ऑनलाइन/सोशल मीडिया शामिल हैं।
आयोग का उद्देश्य ऐसे मीडिया अभियानों को सम्मानित करना है, जिन्होंने सुलभ निर्वाचन प्रणाली, मतदान प्रक्रिया, चुनाव संबंधी आईटी एप्लीकेशन, दूरस्थ व विशिष्ट मतदान केंद्रों की कहानियां, तथा मतदान और पंजीकरण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई हो। इसके साथ ही चुनाव संबंधी गलत सूचनाओं का खंडन कर तथ्यात्मक और सत्यापित जानकारी प्रस्तुत करने वाले अभियानों को भी विशेष महत्व दिया जाएगा।
जूरी द्वारा मूल्यांकन के प्रमुख मानदंड
प्रविष्टियों का मूल्यांकन अभियान की गुणवत्ता, कवरेज की व्यापकता व पहुंच, सुलभ चुनावों पर जागरूकता, चुनावी आईटी पहल, नए नवाचारों की जानकारी, जन प्रभाव और अन्य प्रासंगिक तथ्यों के आधार पर किया जाएगा।
प्रविष्टियों की शर्तें
आवेदन में केवल वर्ष 2025 के दौरान प्रकाशित या प्रसारित सामग्री ही मान्य होगी।
प्रिंट मीडिया को समाचारों/लेखों का विवरण, कुल प्रिंट क्षेत्रफल और संबंधित पीडीएफ या प्रतियां देनी होंगी।
टेलीविजन और रेडियो को प्रसारण सामग्री सीडी/पेन ड्राइव में अवधि, तिथि, समय और कुल प्रसारण समय के विवरण सहित जमा करनी होगी।
ऑनलाइन/सोशल मीडिया के लिए पोस्ट, लेख, अभियान, उनके लिंक और प्रभाव का विवरण अनिवार्य होगा।
अंग्रेजी या हिंदी के अतिरिक्त किसी अन्य भाषा में भेजी गई प्रविष्टियों के साथ अंग्रेजी अनुवाद संलग्न करना आवश्यक होगा। जूरी प्रसारण सामग्री के केवल पहले दस मिनट का ही मूल्यांकन करेगी। आयोग का निर्णय अंतिम होगा।
प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि
मीडिया अवार्ड के लिए प्रविष्टियां 7 जनवरी 2026 तक भेजी जा सकती हैं। चयनित विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2026) के अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं पट्टिका प्रदान की जाएगी।
प्रविष्टियां इस पते पर भेजनी होंगी—
श्री ब्रजेश कुमार, अवर सचिव (कम्युनिकेशन),
भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन,
अशोक रोड, नई दिल्ली–110001।
ई-मेल: media-division@eci.gov.in




