दून पुलिस ने स्नेचिंग की घटना का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून,
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल, मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद कर लिया है।
शिकायतकर्ता श्री फतेह सिंह चौहान निवासी जीवनगढ़ ने 27 अगस्त को थाना विकासनगर में तहरीर दी थी कि वह अपने परिचित शहीद के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान शहीद उनका मोबाइल आईफोन, एटीएम कार्ड, नकदी और मोटरसाइकिल (UK16A-4321 सुपर स्प्लेंडर) लेकर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से देर रात बीडीएम स्कूल के सामने झाड़ियों से अभियुक्त शहीद पुत्र सफीक (उम्र 34 वर्ष, निवासी विद्यापीठ मार्ग, विकासनगर) को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद सामान
एक आईफोन (ब्लैक)
एक डीसीबी एटीएम कार्ड
एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (UK16A-4321)
पुलिस टीम
व0उ0नि0 अशोक राठौड़, कोतवाली विकासनगर
उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
का0 प्रवीन चौहान
का0 राजेन्द्र बर्थवाल
का0 मनवीर भंडारी
का0 अनिल सालार
का0 रजनीश कुमार




