उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(नैनीताल) भारी बरसात को लेकर नैनीताल जनपद के स्कूलों में नहीं बजेंगी घंटी.देख आदेश।।

आदेश

भारत मौसम विभाग, देहरादून से आज दिनांक 21 जुलाई, 2024 को प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 22.07.2024 को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय

बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/ नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) वन कर्मियों पर फायरिंग .गिरफ्त में होते यह वन तस्कर तो आज नहीं होती फायरिंग. आरो सहित दो फॉरेस्टर घायल ।।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी/एलर्ट को देखते हुए दिनांक 22.07.2024 (सोमवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) बीकेटीसी अध्यक्ष के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व से आ रही है बदलाव की बयार।।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

दिनांक-

ह०-

जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल।

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल

दूरभाष सं०: 05942-231178/231179/231181/356712 ई-मेल: deocnainital@gmail.com

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(खटीमा) सांप काटे तो निकट के वन क्षेत्राधिकारी से करें संपर्क मिलेगी एण्टी वेनम ड्रग. मगरमच्छ सांप पहचान रेस्क्यू का आज वन कर्मियों को मिला प्रशिक्षण।।

संख्या

1212/13-सी.आर.ए. (आ.प्र.प्राधि.) / 2024-25

दिनांक 21 जुलाई, 2024

प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-

  1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।
  2. उप जिलाधिकारी, नैनीताल/धारी / कोश्याकुटौली / हल्द्वानी / कालाढूंगी / रामनगर।

3.

4.

मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल।

जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक/ बेसिक), नैनीताल।

  1. जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, नैनीताल।
  2. जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल को दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से निःशुल्क प्रसारार्थ प्रेषित।

अपर जिला सोनेरेट्र

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,

Ad Ad
To Top