अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)बाइक चलाकर बरेली से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुची. DRM सुश्री रेखा यादव ,स्वच्छता का दिया संदेश ।।

Uttrakhand City news com पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ मिशन के अन्तर्गत ’रेलवे द्वारा 1 अक्टूबर तक चलाए जा रहे हैं इस अभियान के तहत आज मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने
इज्जतनगर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक बाइकथाॅन रैली को खुद चलकर रवाना किया। बाइकथाॅन में इज्जतनगर मंडल के शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर बाइकथाॅन को रवाना किया तथा स्वयं भी बाइक रैली में शामिल होकर अपनी रोयाल इन्फील्ड बाइक चलाकर काठगोदाम तक गयीं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस जनपद में मिलेगा दो दिन का अवकाश.स्कूल और कार्यालय में होगी छुट्टी।

बाइक रैली के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने स्टेशन परिसर में मेजर आर.बी. सिंह व भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) ने अपनी-अपनी टीम के साथ स्थानीय मोटरिस्ट तथा भारतीय रेल प्रबंधन सेवा के प्रोबेजनर्स व स्कूली बच्चों के साथ श्रमदान कर लोगों के बीच स्वच्छता संदेश दिया।

Ad
To Top