उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) मानसून से पहले नाले और कलमठ होने लगे साफ.

Uttarakhand City news .com

मानसून से पूर्व लोनिवि लोहाघाट द्वारा नालों एवं कलमठों की सफाई कार्य प्रारंभ – जिलाधिकारी के निर्देश पर तेज़ी से चल रहा अभियान ( चंपावत न्यूज़)

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में वर्षा ऋतु से पूर्व नालियों, पुलियाओं एवं कलमठों की साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। इसका उद्देश्य बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) महिला और बच्चों के लिए अब यह कार्यक्रम ।।

बुधवार को लोनिवि लोहाघाट द्वारा एसएच-57 (पाटन के पास) नालियों की सफाई के साथ-साथ पुलियाओं एवं कलमठों से कचरे को हटाने का कार्य किया गया। प्रमुख नालों की सफाई हेतु जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर अवरोधों को हटाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

जिलाधिकारी श्री पांडे ने समस्त संबंधित विभागों – एनएच, लोक निर्माण विभाग (PWD), पीएमजीएसवाई, जिला पंचायत एवं नगर निकायों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 31 मई 2025 तक सड़कों की बंद पड़ी नालियों एवं कलमठों को हर हाल में खोल दिया जाए एवं कार्य की प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को नियमित रूप से प्रेषित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बैगलेस डे प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों ने बनाए रोचक शैक्षिक मॉडल ।।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए बाढ़ सुरक्षा योजनाओं एवं नदी चैनलाइजेशन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top