उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) स्कूलों के लिए डीएम ने जारी किए यह आदेश ।।

Uttarakhand city news

आदेशः

भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान अनुसार जनपद ऊधमसिंह नगर में पड़ रही अत्यधिक शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए, छात्रहित में यह आवश्यक प्रतीत हो रहा है कि विद्यालयों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया जाए।

अतः आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा तथा अन्य सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी, सीबीएसई / राज्य बोर्ड एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए यह आदेश निर्गत किया जाता है कि दिनांक 22 दिसम्बर, 2025 से आगामी आदेशों तक जनपद के सभी विद्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्र प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के मध्य संचालित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)मुख्य सचिव ने अधिशासी अभियंता को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि के दिए निर्देश ।।

यह आदेश विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया जा रहा है। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल हाईकोर्ट, अवैध खड़िया खनन मामला अब इस दिन होगी सुनवाई।।

उपरोक्त आदेश से विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन माना जायेगा।

प्र० जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर ।

कार्यालय जिलाधिकारी, ऊधम सिंह नगर।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं आपातकालीन परिचालन केन्द्र, ऊधम सिंह नगर। दूरभाष नं0 05944-250250/250719 फैक्स नं 250103 टोल फ्री नं० 1077 email-ddmausn@gmail.com

पत्र संख्या 1176/आ०प्र० प्रा०/2025-26

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास की कसौटी पर जिलों की रैंकिंग की व्यवस्था शुरू

दिनांक 20 दिसम्बर 2025

प्रतिलिपिः-

  1. समस्त, उपजिलाधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
  2. मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधमसिंह नगर को अनुपालनार्थ प्रेषित।
  3. जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, ऊधमसिंह नगर को अनुपालनार्थ प्रेषित।
  4. जिला सूचना अधिकारी, ऊधमसिंह नगर को इस निर्देश के साथ प्रेषित की उक्त सूचना के प्रचार-प्रसार हेतु दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें।
  5. जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, ऊधमसिंह नगर को अनुपालनार्थ प्रेषित।

प्र० जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर।

Ad Ad
To Top