उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(बागेश्वर) स्कूल का किया जिलाधिकारी ने निरीक्षण—जर्जर सीलिंग पर नाराजगी, त्वरित मरम्मत के निर्देश ।।

बागेश्वर,
प्राथमिक विद्यालय अमसरकोट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण—जर्जर सीलिंग पर नाराजगी, त्वरित मरम्मत के निर्देश
शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं—

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग के उपरांत जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अमसरकोट स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्था, शिक्षण गुणवत्ता एवं भौतिक संसाधनों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय कक्ष में क्षतिग्रस्त (खराब) सीलिंग पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी को विद्यालय भवन की मरम्मत हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उधमसिंह नगर में भारी बारिश का अलर्ट. स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय में संचालित किसी भी सरकारी कार्यक्रम का बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) 26 जनवरी तक मौसम में रहेगा बदलाव, गिरेगा तापमान।।

उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं एवं समस्याओं की जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि शिक्षण स्तर में निरंतर सुधार एवं नवाचारात्मक प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान, सीएम धामी ने जताई खुशी

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त विकास खंडों में सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए, ताकि भवन सुरक्षा, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का आकलन कर समयबद्ध सुधार किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी, तहसीलदार ऋतु गोस्वामी, एआरटीओ अमित कुमार, सहायक निबंधक आशीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad
To Top