उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद के इस विकास खंड में दो दिन का स्कूलों में अवकाश, जिलाधिकारी ने आदेश किए जारी ।।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल द्वारा अपने पत्र संख्या 456/छात्र सुरक्षा/2024-25 दिनांक 22 सितम्बर, 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को प्रातः 7:00 बजे खोली तोक ग्राम ठांगर पट्टी लंगूर वल्ला-1 तहसील जाखणीखाल में बाघ द्वारा एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया गया था। रा०प्रा०वि० ठांगर के परिसर के अत्यन्त समीप बाघ / गुलदार की सक्रियता दिखाई दे रही है। बाघ की बढ़ती सक्रियता के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों रा०३०का० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलग्वाडी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हतनूड, रा०उ०प्रा०वि० हतनूड़, रा०प्रा०वि० पोगठा मे दो दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) श्री बदरीश' पंचायत महोत्सव, का होगा इस दिन शुभारंभ।।

उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में विकास खण्ड द्वारीखाल के विद्यालयों रा०३०का० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलग्वाड़ी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हतनूड, रा०उ०प्रा०वि० हत्तनूड़, रा०प्रा०वि० पोगठा एवं उक्त क्षेत्र के ऑगनबॉडी केन्द्रों में दिनांक 23.09.2024 एवं 24.09.2024 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। पौड़ीगढ़वाल न्यूज़

To Top