कालाढूँगी में विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन के तहत जिला सम्मेलन आयोजित
कालाढूँगी। कालाढूँगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कालाढूँगी मंडल में मंगलवार को “विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) जन-जागरण अभियान” के तहत VB-GRAM-G जिला सम्मेलन का सफल आयोजन मयंक रुद्राक्ष रिसोर्ट, नैनीताल तिराहा, कालाढूँगी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं अभियान की जिला टोली के संयोजक प्रताप बोहरा ने की।
सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि ग्रामीण भारत आत्मनिर्भर बने, हर हाथ को काम मिले और प्रत्येक परिवार को स्थायी आजीविका का साधन प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। यह जन-जागरण अभियान गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।
कालाढूँगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था देश की रीढ़ है। यह मिशन कृषि, पशुपालन, ग्रामीण उद्योग, सड़क, जल संरक्षण व अन्य विकास कार्यों के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, जिससे पलायन पर रोक लगेगी।
कार्यक्रम का संचालन अभियान के जिला सह संयोजक एवं जिला मीडिया प्रभारी नितिन राणा ने किया। सम्मेलन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।




