उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पंतनगर विश्वविद्यालय के निदेशक संचार डॉ. जे.पी. जायसवाल ने स्थानीय पत्रकारों से की भेंट, नववर्ष की दी शुभकामनाएं ।।

निदेशक संचार डॉ. जे.पी. जायसवाल ने स्थानीय पत्रकारों से की भेंट, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
पंतनगर।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के निदेशक संचार डॉ. जे.पी. जायसवाल ने आज स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने जनहित से जुड़ी विश्वविद्यालय की गतिविधियों, शोध कार्यों एवं शैक्षिक उपलब्धियों को प्रमुखता से मीडिया में स्थान देने के लिए पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि पत्रकार और पंतनगर विश्वविद्यालय का संचार तंत्र एक-दूसरे के पूरक हैं। विश्वविद्यालय में हो रहे शोध, नवाचार और शैक्षिक वातावरण को देश-दुनिया तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका सराहनीय है। पत्रकार ही विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि को बेहतर प्रबंधन और तथ्यपरक प्रस्तुति के माध्यम से समाज के सामने रखते हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया के सहयोग से विश्वविद्यालय की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचती हैं, जिससे जनहित को लाभ होता है। इस दौरान डॉ. जायसवाल ने सभी पत्रकारों के योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें विश्वविद्यालय और मीडिया के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

Ad Ad
To Top