उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग
हरिद्वार-249404
soexamthree@gmail.com
संख्या: 128/06/E-3/DR(H.C.PA)/2024-25
दिनाँक :: 24 दिसम्बर, 2025
विज्ञप्ति
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा मा० उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड के अधिष्ठान में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत वैयक्तिक सहायक के रिक्त 11 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन संख्या-A-4/E-3/DR(H.C.PA)/2024-25, दिनांक 25 दिसम्बर, 2025 को प्रकाशित किया गया है। उक्त विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अर्हता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों से प्रश्नगत पदों

हेतु दिनांक 25 दिसम्बर, 2025 से दिनांक 14 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन के क्रम में प्रमुख तिथियां निम्नवत् हैः-
- विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि- 25 दिसम्बर, 2025
- ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि- 14 जनवरी, 2026 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
- शुल्क जमा करने के अंतिम तिथि- 14 जनवरी, 2026 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि 20 जनवरी, 2026 से 29 जनवरी,
2026 (रात्रि 11.59.59 बजे) तक
प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक / पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें। ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु अभ्यर्थी ukpschelpline@gmail.com पर ई० मेल कर सकते हैं।
-Sd-(जयवर्धन शर्मा) प्र० सचिव ।




