नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल — बनभूलपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार का रामनगर स्थानांतरण
नैनीताल।
जिले में पुलिस महकमे के भीतर एक अहम प्रशासनिक बदलाव किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा श्री सुशील कुमार को स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक रामनगर के पद पर नियुक्त किया है।
एसएसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होगा। माना जा रहा है कि यह निर्णय क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को और सशक्त तथा सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सुशील कुमार ने बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब उनसे रामनगर में भी इसी प्रकार की सख्त और संवेदनशील policing की अपेक्षा की जा रही है।




