अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून) शिक्षा विभाग में विभागीय पदोन्नति समिति ने दी इन अधिकारियों को वरीयता।।

विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) ने शिक्षा विभाग में इन अफसरों को वरीयता दी है।

देहरादून। शिक्षा विभाग में अपर निदेशक के पद पर पदोन्नति के लिए आठ अफसरों की DPC हुई। इसमें से छह को पदोन्नति सूची जारी होने के बाद तैनाती मिलेगी, जबकि दो अफसरों को दो अपर निदेशक सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर तैनाती दी जाएगी।
शिक्षा विभाग में अधिकारियों के कई पद पिछले काफी समय से खाली हैं। स्थिति यह है कि विभाग के तीन निदेशालयों माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय और ससीईआरटी में से मात्र एससीईआरटी में वंदना पूर्णकालिक निदेशक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस. आरक्षी.PAC. आईआरबी रिक्त 2000 पदों की जारी की अपडेट ।

जबकि, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अजय नौडियाल और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में रामकृष्ण उनियाल, अपर निदेशक हैं। जिन्हें प्रभारी शिक्षा निदेशक बनाया गया है।

विभाग में अपर निदेशक के 10 में से छह पद खाली हैं। इसमें भी जिन चार पदों पर अपर निदेशक कार्यरत हैं, उनमें से दो अपर निदेशक सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) रंग बदलता मौसम, अभी राहत नहीं,ओलों से फसलों को नुकसान।

इन आठ अफसरों की हुई DPC

  • प्रभारी अपर निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती
  • CEO अल्मोड़ा अंबादत्त बलोधी
  • CEO पिथौरागढ़ अशोक जुकारिया
  • संयुक्त निदेशक प्रांरभिक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य
  • SCERT में संयुक्त निदेशक आशारानी पैन्यूली
  • विभागाध्यक्ष सीमैट दिनेश गौड़
  • रामनगर बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी
  • संयुक्त निदेशक SCERT कंचन देवराड़ी शामिल हैं।
To Top
-->