उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(घना कोहरा) टनकपुर,देहरादून,लालकुआं. काठगोदाम से चलने वाली यह ट्रेन रहेगी निरस्त।।

कई रेल सेवाएं रहेंगी निरस्त, यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की अपील

लालकुआँ/हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन ने कोहरे के चलते उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनों को आगामी महीनों में निर्धारित तिथियों पर निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के रखरखाव कार्यों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्नलिखित रेलगाड़ियाँ निर्धारित तिथियों पर संचालित नहीं होंगी —

1️⃣ ट्रेन संख्या 15059/15060 लालकुआँ–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
यह ट्रेन 2 दिसंबर 2025 से 12 फरवरी 2026 तक निरस्त रहेगी।

2️⃣ ट्रेन संख्या 15036 काठगोदाम–दिल्ली एक्सप्रेस
दिसंबर 2025 में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30
जनवरी 2026 में 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31
फरवरी 2026 में 3, 5, 7, 10, 12, 14 को निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) धनतेरस पर अग्रवाल ऑटो जोन का भव्य तोहफा. 51 वाहनों की चाबियां ग्राहकों को सौंपी ।।

3️⃣ ट्रेन संख्या 15120 देहरादून–बनारस एक्सप्रेस
दिसंबर 2025 में 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30
जनवरी 2026 में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30
फरवरी 2026 में 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15 को निरस्त रहेगी।

4️⃣ ट्रेन संख्या 15127 बनारस–नई दिल्ली एक्सप्रेस
दिसंबर 2025 में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26, 30
जनवरी 2026 में 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30
फरवरी 2026 में 3, 6, 10, 13 को निरस्त रहेगी।

5️⃣ ट्रेन संख्या 15128 नई दिल्ली–बनारस एक्सप्रेस
दिसंबर 2025 में 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31
जनवरी 2026 में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31
फरवरी 2026 में 4, 7, 11, 14 को निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)दो मोबाइल झपटमार पुलिस ने किये गिरफ्तार श

6️⃣ ट्रेन संख्या 25035/25036 मुरादाबाद–रामनगर एक्सप्रेस (दोनों दिशाएँ)
दिसंबर 2025 में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30
जनवरी 2026 में 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31
फरवरी 2026 में 3, 5, 7, 10, 12, 14 को निरस्त रहेगी।

7️⃣ ट्रेन संख्या 15073/15074 सिंगरौली–टनकपुर एक्सप्रेस (दोनों दिशाएँ)
दिसंबर 2025 में 2, 3, 4, 6, 7, 9, 10, 11, 13, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31
जनवरी 2026 में 1, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29, 31
फरवरी 2026 में 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 12, 14, 15 को निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धनतेरस पर सीएम धामी का बड़ा तोहफा — निकाय कर्मचारियों के डी.ए. में बढ़ोतरी ।।

8️⃣ ट्रेन संख्या 15076 टनकपुर–शक्तिनगर एक्सप्रेस
दिसंबर 2025 में 2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31
जनवरी 2026 में 3, 6, 7, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28, 31
फरवरी 2026 में 3, 4, 7, 10, 11, 14 को निरस्त रहेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों का ध्यान रखें और वैकल्पिक ट्रेनों से यात्रा की व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित कर लें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top