
Uttarakhand city news dehradun सावन महीने का अंतिम सत्र चल रहा है ऐसे में मानसून पूरी तरह से राज्य में सक्रिय है लगातार हो रही भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उत्तराखंड के 9 जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तरकाशी, देहरादून सहित 9 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अन्य जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। फिलहाल अगले 2 दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है।
तेज दौर की बारिश होने से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से गुरुवार को कुछ राहत मिली। मौसम साफ होते ही उमसभरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिली रही। हालांकि कहीं कहीं तीव्र बौछारें भी पड़ी। अगले आने वाले एक सप्ताह तक मौसम की मार अभी और सहनी पड़ेगी जिससे गर्मी में जहां थोड़ी राहत होगी लेकिन बरसात अभी अगले कुछ दिनों तक और सताएगी।।
