उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) अब सरकार इन बेटियों को देगी यह सुविधा, इनको होगा फायदा।।

Uttarakhand city news dehradun
प्रदेश के पर्वतीय महाविद्यालयों में पढ़ रही पहाड़ की बेटियों को मुफ्त परिवहन सुविधा दिए जाने की तैयारी है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक वीएन खाली के मुताबिक प्रतिभावान बेटियां सुविधा के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए छात्राओं को परिवहन सुविधा दिए जाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)एम्स गुवाहाटी के अध्यक्ष बने पद्मश्री डॉ. भूपेन्द्र कुमार सिंह संजय ।।

उच्च शिक्षा निदेशालय शासन को इसका प्रस्ताव भेज चुका है। राज्य सरकार महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के आने-जाने में आने वाले खर्च को वहन करेगी। इससे महाविद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति बढ़ेगी और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। हालांकि सरकारी महाविद्यालयों में अब भी छात्रों से अधिक छात्राएं हैं। जो करीब 70 प्रतिशत है।
नौवीं की छात्राओं को अभी साइकिल दे रही सरकार
सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को अभी मुफ्त साइकिल दी जा रही है। मैदानी क्षेत्रों के स्कूलों में इसके लिए छात्राओं के खातों में 2850 रुपये दिए जा रहे हैं। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को इतनी ही धनराशि की बैंक एफडी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां महिला उप निरीक्षकों के हुए स्थानांतरण आदेश ।।

प्रदेश में पांच राज्य विश्वविद्यालय, 26 निजी विश्वविद्यालय और 118 सरकारी महाविद्यालय और 244 निजी महाविद्यालय हैं। जबकि 21 सहायता प्राप्त महाविद्यालयों हैं।

प्रदेश में छात्राओं के लिए 25 छात्रावास बनाए गए हैं। ताकि उन्हें पढ़ाई के दौरान रहने की दिक्कत न हो। वहीं, उनके कालेज आने जाने की मुफ्त परिवहन सुविधा के लिए प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। -डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री

Ad Ad Ad Ad
To Top