वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, भालू का पित्त व जंगली जानवरों के नाखून बरामद
देहरादून,
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विकासनगर क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 155 ग्राम भालू का पित्त तथा जंगली जानवरों के 5 नाखून बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ को विकासनगर में वन्यजीव अंगों की तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने यमुनोत्री मार्ग पर हत्यारी गांव से पहले वाहन जांच के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोककर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान भगवान सिंह रावत और जितेंद्र सिंह पुंडीर के रूप में बताई।
बरामद किए गए भालू पित्त व नाखून वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में शामिल प्रजातियों से जुड़े अंग हैं, जिनका शिकार व व्यापार गंभीर अपराध है। दोनों तस्करों के खिलाफ थाना विकासनगर में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तस्करी के इस नेटवर्क की गहन जांच जारी है। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य संभावित सहयोगियों की संलिप्तता भी परखी जा रही है। एसटीएफ वन विभाग से भी समन्वय कर रही है।




