उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)8 जुलाई तक भारी बरसात की चेतावनी.यह है 13 जनपदों की सड़कों का हाल. बरसात का अलर्ट ।।

देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में मौसम मानसून जवाब पर है तथा लगातार बरस रहा है राज्य मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी कर भारी वर्षा की चेतावनी जताई है मौसम विभाग ने चार जुलाई को राज्य के देहरादून. पौड़ी .चमोली. पिथौरागढ़. तथा बागेश्वर जनपदों में कही गई भारी वर्षा होने तथा बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है वही 5 जुलाई को भी बागेश्वर. पिथौरागढ़. तथा चंपावत .जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात तथा आकाशीय बिजली

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी की बड़ी सौगात. होमगार्ड जवानों को बढ़ा भत्ता ,अवकाश भी ।।

गिरने के साथ तेज बरसात होने की संभावना भी मौसम विभाग बता रहा है मौसम विभाग के वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार 6

जुलाई को भी राज्य के टिहरी. बागेश्वर. चंपावत. जनपदों में कई कई भारी बरसात हो सकती है तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) खैरना में SDRF का संवेदनशील रेस्क्यू ऑपरेशन — खाई से युवक का शव बरामद

कि 7 जुलाई को देहरादून. नैनीताल. चंपावत. बागेश्वर तथा पौड़ी में भारी बरसात हो सकती है तथा आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बरसात की भी संभावना है मौसम विभाग ने 8 जुलाई को भी नैनीताल चंपावत जनपद में भारी बरसात की चेतावनी देते हुए आकाशीय बिजली गिरने की संभावना तथा तेज बरसात से भी इनकार नहीं किया है मौसम विभाग का कहना है कि 4

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु पौड़ी में।।

जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक संवेदनशील इलाकों में मध्यम और चट्टान गिरने की संभावना है तथा लोगों को सलाह दी है कि वह सतर्कता बरतें तथा नदी नालों से दूर रहे।।

Ad Ad
To Top