Uttarakhand city news Dehradun उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश को लेकर के चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल,पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, डिस्ट्रिक्ट में अगले तीन से चार घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
साथ ही मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से लेकिन 9:00 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही मौसम विभाग ने टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी तथा उत्तरकाशी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्य बरसात तथा कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त करते हुए बिजली चमकने के दौरान सतर्कता बरतने के भी संभावना से इनकार नहीं किया है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक कालसी में 151 मिमी बरसात रिकार्ड की है।
पिछले 24 घंटे में बरसात का आकलन
कालसी 151.0, Pokhari-142.0, Koti-132.0, Vikas Nagar-116.0, Ucost-116.0, Song-113.0, Nainbagh-89.0, Nainital-79.0, Chakrata-78.5, Sahastradhara_Iti-78.0, Agastyamuni-77.5,
Jauljibi-72.5, Bhimtal-52.5, Didihat-50.0, Nainital (Jeolikot)_Kvk-48.0, Hatibharkala-43.0, Dangoli-39.0, Berinag-31.0, Raiwala-29.5, Gochar-29.5, Rishikesh-29.5, Pauri-29.0,Mukhim -29.0, Chamba-24.5, Syunsi -23.0, Jollygrant-23.0, Sultanpur Patti-22.5, Rani_Chawri-19.5, Jhulaghat-18.5, Parpunda Khal-17.5, Thailisain-14.0, Mohakampur-11.0,
Gular Bhoj-10.5 तथा
3 घंटे में हुई यहां इतनी बरसात
Agastyamuni-68.5, Chakrata-62.5, Vikas Nagar-57.5, Nainbagh-55.0, Kalsi -53.5, Didihat-40.5, Dangoli-38.0, Jauljibi-30.5, Ucost-29.5, Mukhim-28.5, Song-26.5, Gochar-24.0,Berinag -21.0, Raiwala-20.0, Syunsi -20.0, Koti-18.0, Chamba-18.0, Sahastradhara_Iti-16.0, Rani_Chawri-14.5, Thailisain-14.0, Parpunda Khal-12.5, Jhulaghat-11.5, Pauri-11. एमएम बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है
पूर्व मध्य और पश्चिमी भारत में व्यापक बारिश:
अगले 3-4 दिनों में देश के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में व्यापक बारिश और गरज के साथ बौछारें होने की संभावना है। विशेष रूप से दो इलाके गंभीर मौसम गतिविधियों का सामना करेंगे। पहला, कोंकण तट (मुंबई सहित), मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी तटीय गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। दूसरा, उत्तर प्रदेश और बिहार की तलहटी, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी गंभीर मौसम गतिविधि का असर देखने को मिलेगा, क्योंकि मानसून ट्रफ इस क्षेत्र में शिफ्ट हो रहा है।