डॉ0 वी0 मुरूगेशन, निदेशक सतर्कता उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा दिनांक 31-12-2024 को सेक्टर हल्द्वानी के भ्रमण के अवसर पर अवगत कराया गया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड की मुहिम के अन्तर्गत जारी टोल फी नम्बर 1064 पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी को वर्ष 2024 में कुल 108 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से जांच के उपरान्त 16 शिकायतों में जांच से भ्रष्टाचार सम्बन्धी आरोप सही पाये जाने पर सेक्टर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये कुल 19 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार कुल 19 अधिकारियों में से 03 राजपत्रित अधिकारी एवं 16 अराजपत्रित अधिकारी है, इनमें से 15 मामलों में विवेचना उपरान्त आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है।
उत्तराखण्ड राज्य गठन के पश्चात् से अब तक वर्ष 2024 में सर्वाधिक ट्रैप सम्बन्धी कार्यवाहियां की गयी है। इससे पूर्व वर्ष-2022 में 07 एवं वर्ष 2023 में 09 ट्रैप सम्बन्धी कार्यवाहियां हुई थी।
सेक्टर हल्द्वानी में आय से अधिक सम्पत्ति मामलों में वर्ष 2024 में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये है। वर्तमान में ट्रैप सहित कुल 05 अभियोगों की विवेचना प्रचलित है। इसके अतिरिक्त सेक्टर में 05 प्रकरणों में खुली जांचे चल रही है। इन सभी लम्बित प्रकरणों में निमयानुसार शीघ्र विवेचना/जांच पूर्ण कर अग्रिम कार्यवाही कर ली जायेगी।
वर्ष 2024 में कुल 05 अभियोगों में सेक्टर हल्द्वानी द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को दोषी पाते हुये कठोर कारावास की सजा दी गयी है।
सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाइन नम्बर 9456592300 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन द्वारा अपील की है।