उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून)STF उत्तराखण्ड ने करोड़ों की साइबर ठगी का किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

STF उत्तराखण्ड ने करोड़ों की साइबर ठगी का किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

देहरादून, 30 अगस्त 2025।
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखण्ड की साइबर क्राइम टीम ने करोड़ों की साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए नोएडा से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम पर देहरादून निवासी एक व्यक्ति से 66 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत सिंह ने बताया कि पीड़ित ने गूगल पर निवेश संबंधी जानकारी खोजते समय एक फेसबुक पेज पर Times Now चैनल का वीडियो देखा, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के हवाले से निवेश पर भारी मुनाफे का वादा किया गया था। फेसबुक लिंक के माध्यम से पीड़ित ने CryptoPromarkets.com नामक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया और आरोपियों के झांसे में आकर 07 मई से 29 मई 2025 के बीच विभिन्न बैंक खातों में कुल 66.21 लाख रुपये जमा कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) वन दरोगा एलटी शिक्षक सहित उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम ।।

गिरफ्तारी और बरामदगी
STF की टीम ने तकनीकी जांच और साक्ष्य संकलन के बाद नितिन गौर (34 वर्ष) और निक्कू बाबू (29 वर्ष), दोनों निवासी सदरपुर, सेक्टर-45 नोएडा को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से निम्न सामान बरामद हुआ:

  • 01 टैब, 04 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड
  • 12 एटीएम/डेबिट कार्ड, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड
  • 02 पैन ड्राइव, 06 चैकबुक
  • 05 एमपीओएस मशीनें, 05 क्यूआर कोड साउंड बॉक्स
  • 14 क्यूआर स्कैनर, 02 कंपनी की मोहरें, 01 मेट्रो कार्ड
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अमर्त्य विक्रम सिंह को बनाया गया नया कोषाधिकारी, किया कार्यभार ग्रहण।।

ठगी का तरीका
अभियुक्तों ने NG Traders नाम से फर्जी कंपनी बनाकर फर्जी बैंक खाते और CUG नंबर खुलवाए। ठगी के दौरान वे VPN, Proxy Server, Tor Browser और Public Wi-Fi का इस्तेमाल कर अपनी पहचान और लोकेशन छिपाते थे। आरोपियों का विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों से संपर्क होने और देशभर के बैंकों में 18 से 20 फर्जी करंट अकाउंट संचालित करने की जानकारी भी सामने आई है।

पुलिस टीम
इस खुलासे में निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल, उपनिरीक्षक मुकेश चन्द, हेड कांस्टेबल दिनेश पालीवाल, कांस्टेबल नितिन रमोला और कांस्टेबल अभिषेक भट्ट शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह टला ।।

जनता के लिए चेतावनी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग स्कीम में बिना जांच-पड़ताल किए निवेश न करें

  • गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें।
  • OTP, PIN, CVV या बैंक विवरण किसी से साझा न करें।
  • संदिग्ध कॉल, मैसेज और लिंक पर क्लिक न करें।
  • किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

STF का कहना है कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और अन्य फर्जी खातों की जांच जारी है, जिससे आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।


Ad Ad Ad Ad
To Top