उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) एसटीएफ ने बिहार में पकड़ा बलात्कारी ।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun -: उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 15 हजार का ईनामी अपराधी नितीश चौधरी जिला सहरसा, बिहार को एसटीएफ और थाना प्रेमनगर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑप्रेशन में गिरफ्तार किया। एसटीएफ द्वारा बिहार में बाढ़ के चलते कठिन परिस्थितियों में 1 किमी0 चौड़ी नदी को नाव से पार कर ईनामी की गिरफ्तारी की गयी जोकि चारों ओर पानी से घिरे एक टापू में छिपकर रह रहा था, ईनामी अपराधी थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून से एक रेप के मुकदमे में वांछित चल रहा था व पिछले वर्ष अगस्त माह में घटना के बाद से ही फरार हो गया था।।
एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा कल थाना प्रेमनगर पुलिस के साथ बलात्कार के मुकदमे में वांछित 15 हजार के ईनामी अपराधी नितीश चौधरी पुत्र गोसांई चौधरी निवासी विल्स सिरवर थाना महिषी जिला सहरसा बिहार, को बिहार के सहरसा जिले के कनरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ के अनुसार बिहार में इस समय बाढ़ का काफी प्रकोप रहता है टीम द्वारा स्थानीय बिहारी वेशभूषा में पैदल चल कर व नाव से कई नदियों को पार कर रेप के इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की है इस ऑप्रेशन में टीम पिछले 4-5 दिन बिहार में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। गिरफ्तार अपराधी थाना प्रेमनगर देहरादून से बलात्संग के एक मुकदमे में वांछित चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
घटनाक्रम के अनुसार अभियुक्त नितीश द्वारा पिछले वर्ष अगस्त माह में जनपद देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्संग का अपराध किया था जिस सम्बन्ध में मुकदमा वादी द्वारा मुकदमा एफआईआर नं0.164/24 धारा 376 आईपीसी थाना प्रेमनगर में पंजीकृत कराया गया था। जिला न्यायालय देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वांरट जारी किया था।

To Top