उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु देंगी सम्बोधन, रजत जयंती वर्ष पर ‘भविष्य के रोडमैप’ पर होगी विशेष चर्चा
📅 दिनांक: सोमवार, 03 नवम्बर 2025
📍 स्थान: उत्तराखण्ड विधानसभा भवन, देहरादून
🕚 समय: प्रातः 11:00 बजे
🔹 विधानसभा की कार्यसूची
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25वें वर्ष (रजत जयंती वर्ष) के उपलक्ष्य में सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। सत्र की कार्यवाही राष्ट्रगान से प्रारम्भ होगी। इसके बाद माननीय अध्यक्ष द्वारा माननीय राष्ट्रपति के सम्मान में स्वागत भाषण दिया जाएगा।
कार्यसूची के अनुसार निम्नलिखित प्रमुख कार्यक्रम होंगे —
1️⃣ माननीय अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विधानसभा का स्वागत भाषण (5 मिनट)
2️⃣ माननीय नेता प्रतिपक्ष का स्वागत भाषण (5 मिनट)
3️⃣ माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड का स्वागत भाषण (5 मिनट)
4️⃣ माननीय राज्यपाल, उत्तराखण्ड का स्वागत भाषण (5 मिनट)
5️⃣ भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का सम्बोधन
6️⃣ राष्ट्रगान
7️⃣ अध्यक्ष द्वारा घोषणाएँ, यदि कोई हों (विधानसभा नियमावली, 2005 के नियम-315 के अन्तर्गत)
8️⃣ राज्य की प्रगति एवं भविष्य के “रोड मैप” पर विशेष चर्चा
🔹 कार्यमंत्रणा समिति की सिफारिश
विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की 2 नवम्बर 2025 की बैठक में यह तय किया गया कि—
03 नवम्बर (सोमवार):
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का विधान सभा में सम्बोधन
- रजत जयंती वर्ष के दृष्टिगत राज्य की प्रगति एवं भविष्य के “रोड मैप” पर विशेष चर्चा
📌 04 नवम्बर (मंगलवार):
- राज्य स्थापना दिवस की पृष्ठभूमि में “रोड मैप” पर चर्चा का दूसरा दिन
🔹 विशेष आकर्षण
यह अवसर उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष का प्रतीकात्मक क्षण है, जिसमें राज्य के विकास, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर उच्चस्तरीय विमर्श होगा।
आदेशानुसार:
(हेम चन्द्र पन्त)
उप सचिव (लेखा), कृते सचिव, उत्तराखण्ड विधानसभा
📅 जारी दिनांक: 02 नवम्बर 2025




