
जिला प्रशासन का ग्लोबल जनदर्शन; अन्य जिलों से भी प्राप्त हो रही शिकायतें; भारी वर्षा में बड़ी संख्या में पंहुचे फरियादी
जनदर्शन में प्राप्त होने वाली शिकायतों की बदल रही प्रवृत्ति; भरणपोषण, बैंक ऋण धोखाधड़ी के प्रकरण बढे
विवाहित पुत्रों ने सम्पति पर कब्जा कर, 85 वर्षीय पिता व 78 वर्षीय माता को किया बेदखल; भरणपोषण अधिनियम में डीएम कोर्ट में वाद दायर; फास्ट ट्रेक होगी सुनवाई
धारा 28 के अन्तर्गत, 2018 के आदेश का नही हुआ क्रियान्वयन; दोषी कार्मिक के निलम्बन की पत्रावली तलब
एस.सी व्यक्ति की भूमि सामान्य को विक्रय करने की शिकायत तथा लेखपाल की संदेहास्पदक भूमिका पर नामजद करने के पुलिस को निर्देश
भूमि के 03 खातेदारों में से केवल 2 को ही मुआवजा मिलने के प्रकरण पर एसएएलओ को 03 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश।
अम्बेडकर कालोनी में अतिक्रमण की शिकायत में लारवाही बरतने पर प्रतिदिन कलेक्टेªट परेड; नगर निगम को 03 दिन में निस्तारण के निर्देश
अवस्थापना पुनर्वास खण्ड ऋषिकेश द्वारा आवंटित भूखण्ड फर्जीवाड़ा की एसआईटी जांच के निर्देश
एमडीडीए के अधिकारी को फटकार महज खानापूर्ति कर न कराए इतिश्रीः
देहरादून -:, जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में प्रत्येक सोमवार की भांति आज भी जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 100 शिकायतें प्राप्त हुई जनदा दर्शन में आज अलग-2 प्रकृति की शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें भूमि कब्जे, एमडीडीए, नगर निगम, समाज कल्याण, पुलिस, विद्युत विकास के अतिरिक्त मुआवजा, आर्थिक सहायता, सड़क, भरणपोषण, ठगी, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं प्राप्त हुई। नगर निगम के अधीक्षण अभियंता की कराई परेड, एमडीडीए के अधिकारियों फटकार महज खाना पूर्ति कर इतिश्री न कराएं।
जिलाधिकारी ने अवस्थापना (पुनर्वास) खण्ड ऋषिकेश द्वारा आवंटित भूखण्डों में उजागार हुए पुलमा देवी प्रकरण के उपरान्त इसी प्रकृति के अन्य प्रकरण भी सामने आ रहे जिस पर डीएम ने विस्तृत एसआईटी जांच के निर्देश दिए। अम्बेडकर कालोनी निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा सड़क के बीचो-बीच नाली बना दी है जिससे पानी जमा हो रहा साथ सड़क पर अतिक्रमण भी कर रहा है नगर निगम से शिकायत करने पर अधीक्षण अभियंता द्वारा टालबराई की जा रही है, जिस पर डीएम ने नगर निगम को 03 दिन में समाधान करने तथा नगर निगम के अधीक्षण अभिंयता प्रतिदिन कलेक्टेªट में उपस्थिति दर्ज कराने को निर्देशित किया।
गांधी रोड निवासी रविन्द्र सिंह ने धारा 28 के आदेश का क्रियान्वयन नक्शा दुरूस्ती अभी तक न किए जाने की शिकायत की। बताया कि तहसील के कई चक्कर लगाने पर भी आज भी नक्शा दुरूस्त नही किया गया है। जिस पर डीएम ने एसडीएम सदर को दोषी कर्मचारी के विरूद्व निलंबन की कार्यवाही हेतु पत्रावली आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम धन्तोरी उत्तरकाशी निवासी अभिषेक नौटियाल ने डीएम ने गुहार लगाई की उनको अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमि क्रय कर दी गई विक्रय के समय नही बताया कि भूमि अनुसूचित जाति की है तथा नामान्तरण के समय भी लेखपाल की रिपोर्ट पर भी प्रश्च चिन्ह लगाए हैं जिस पर डीएम ने सम्बन्धित लेखपाल को नामजद करने के निर्देश दिए।
असहाय चंदुल ने डीएम से गुहार लगाई कि उनके तीन बच्चों को आवासीय स्कूल में दाखिला दिलाया जाए उनके पति का पांव कटा हुआ है तथा स्वयं उनका भी स्वास्थ्य खराब रहता है बच्चों का दाखिला कराने का अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।
तुनवाला रायपुर निवासी आयुर्वेदिक संविदा चिकित्सक डॉ सरिता चौहान ने बताया वह 2009 से दुर्गम अति दुर्गम क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है उनका स्थानान्तरण 2022 में गौचर कर दिया गया, 2022 से स्थानान्तरण सुगम में किए जाने के अनुरोध पर अब-तक नही स्थानान्तरण नही किया गया है तथा वर्ष 2022 संविदा विस्तार नही किया गया है जिस पर डीएम ने आयुर्वेद निदेशक से दूरभाष पर वार्ता करते हुए संविदा नवीनीकरण सुगम क्षेत्र में कराने का अनुरोध किया।
हाथीबड़कला निवासी बुजुर्ग महिला बिमला देवी ने अपनी फरियाद में बताया कि स्वर्ण भूमि ज्वेलर्स न्यू कैंट रोड हाथीबड़कला द्वारा स्वर्ण आभूषण लॉकर में रखने के नाम पर हड़प लिए जिस पर आभूषण दिलवाने की गुहार लगाई जिस पर डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 85 वर्षीय बुजुर्ग रमेश चन्द्र डोवल ने अपनी फरियाद में बताया कि उनके पुत्रों द्वारा उन्हें व उनकी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया है उन्होंने डीएम से गुहार लगाई जिस पर डीएम ने अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक को भरण पोषण अधिनियम में वाद दायर करने के निर्देश दिए।
आधार कार्ड में अपनी जन्म तिथि ठीक कराने के लिए दर दर भटक रही 82 साल की बुजुर्ग सरिता राज की समस्या का जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाधान किया। बुजुर्ग महिला ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि पति की पेंशन के सिवाय उनका कोई सहारा नही है। आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत होने से उन्हें अन्य लाभ भी नही मिल पा रहे है। इस पर डीएम ने बुजुर्ग महिला के आधार कार्ड संशोधन हेतु मौके पर ही आवेदन भराया गया।
लखवाड़ निवासी भरत सिंह ने लखवाड़ बांध परियोजना के लिए अधिग्रहित निजी नाप भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत करते हुए बताया कि भूमि अधिग्रहण के समय तीन सह खातेदार थे, जिसमें उनका नाम भी शामिल था, परंतु उन्हें मुआवजा नही मिला है। इस पर जिलाधिकारी ने एसएलएओ को 03 दिन के अंदर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। पटना विहार के सरमेरा निवासी कमलनयन प्रसाद ने एनएच हरिद्वार रोड भानियावाला में उनकी निजी भूमि अधिग्रहण किए जाने के उपरांत मुआवजा न मिलने की शिकायत की। जिस पर एसएचएओ को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
सूरजपाल सिंह ने अपने बेटे मनीष कुमार की मृत्यु होने पर उसके द्वारा सहकारी समिति से लिए गए ऋण माफ करने की गुहार लगाते हुए बताया कि उनके पुत्र ने इस संबंध में कभी परिवार कोई जानकारी नही दी। दुर्घटना में मनीष की मृत्यु हो चुकी है और परिवार आर्थिक स्थित ठीक नही है। इंजीनियर्स एनक्लेव कॉलोनी, जाखन में छोटे भूखंडों पर बहुमंजिला व्यावसायिक फ्लैट बनाने की शिकायत पर एमडीडीए को जांच करने को कहा गया। राजपुर रोड निवासी प्रभा कुमारी की प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने की मांग पर एएमएनए को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी एफआर केके मिश्रा, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, एसडीएम अपूर्वा, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
