सिरौलीकलां क्षेत्र को नगर पालिका के रूप
विभाग का नाम – शहरी विकास विभाग ।
विषय – सिरौलीकलां क्षेत्र को नगर पालिका के रूप में गठित किये जाने के सम्बन्ध में।
पढ़े-: पूरी कैबिनेट की बिंदुबार रिपोर्ट सिर्फ नीचे एक क्लिक में
सिरौलीकलां क्षेत्र को नगर पालिका के रूप में गठित किये जाने के फलस्वरूप निकाय की सड़कों की गुणवत्ता, कूड़ा उठान, स्ट्रीट लाईट, सीवर-निर्माण, पार्कों में साफ-सफाई एवं रंगरोगन पर प्रभाव पड़ेगा, जिससे नगर के सौन्दर्याकरण में वृद्धि होगी। नगर पालिका के मानकों के अनुसार अधिकारियों / कर्मचारियों की नियुक्ति होने से रोजगार के नए अवसर सृजित होने के साथ ही निकाय को प्राप्त होने वाले अनुदानों में भी पर्याप्त वृद्धि हो सकेगी जिससे इस क्षेत्र में जनभावना के अनुरूप विकास कार्य कराये जाने सम्भव हो सकेंगे।
