उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) भारी से बहुत भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट,इन जनपदों में स्कूली अवकाश ।।

Uttarakhand city news dehradun

देहरादून

राज्य में भारी बारिश, भूस्खलन और अन्य आपदाजनक प्रभाव जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी जनपदों में अवकाश घोषित किया गया है। यहां भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा लोगों को सलाह दी है कि सावधानी पूर्वक पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा करें।

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में लगातार भारी बारिश, भूस्खलन और इससे जुड़ी दिक्कतों का असर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट (सावधान होकर कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया है। इसके अनुसार आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर ज़िलों के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गरज के साथ बिजली चमकने/अत्यधिक तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

इसके अतिरिक्त, राज्य के शेष ज़िलों के लिए येलो अलर्ट (सतर्क रहें) जारी किया गया है। यहाँ भी कहीं-कहीं भारी बारिश/गरज के साथ बिजली चमकने/तीव्र से बहुत तीव्र दौर की वर्षा की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) धनतेरस पर अग्रवाल ऑटो जोन का भव्य तोहफा. 51 वाहनों की चाबियां ग्राहकों को सौंपी ।।

सोमवार को प्रदेश के सभी ज़िलों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

देहरादून का मौसम
राजधानी देहरादून में आज आसमान सामान्यतः बादलों से घिरा रहेगा। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश/बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि एक-दो स्थानों पर बारिश का दौर भारी भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य खनन तत्परता सूचकांक. केंद्र से मिला पुरस्कार. मिलेगी बड़ी धनराशि ।।

अधिकतम तापमान : लगभग 32 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान : लगभग 24 डिग्री सेल्सियस

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top