उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) बड़ी संख्या में सरकारी पदों को भरने की तैयारी ।।

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए मतलब की खबर आ रही है उत्तराखंड राज्य में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 2347 पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने तैयारीयां तेज कर दी है।

देहरादून। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 2347 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती होगी। भर्ती को पहले प्रयाग पोर्टल के माध्यम से कराया जाना इस प्रस्तावित था, लेकिन अब जेम पोर्टल से कराया जा सकता है। इसके लिए आगामी कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा। प्रदेश के विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के कई पद खाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(चमोली)माणा गांव हादसा. आठ की मौत, 44 सामान्य घायल, दो गंभीर एम्स में रेफर, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा ।।

इन पदों को आउटसोर्स से भरा जा सके इसके लिए पिछले काफी समय से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने पहले निर्णय लिया था कि प्रयाग पोर्टल के माध्यम से इन पदों को भरा जाए, लेकिन इससे इन पदों को भरने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। यही वजह है कि भर्ती से संबंधित इस प्रस्ताव को अब कैबिनेट में लाया जा रहा है।

To Top
-->