आदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी दिनांक 26 जनवरी 2026 की दोपहर 12:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 27 जनवरी 2026 को उत्तराखण्ड राज्य के जनपद अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज वर्षा के साथ गर्जन, आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि के साथ ही बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गयी है, पुर्वानुमान के अनुसार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाये यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क बन्द आदि घटनायें घटित हो सकती है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त शासकीय,

अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुये दिनांक 27 जनवरी (मंगलवार) को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, अल्मोड़ा को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
(अंशुल सिंह)
जिला अधिकारी/अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अल्मोड़ा।
कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अल्मोड़ा।
संख्याः-2668/आ०प्रब०प्राधि० / 2025-26
दिनांक 26 जनवरी 2026
प्रतिलिपिः-
निम्नांकितों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
- सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन देहरादून।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा।
- मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा।
- समस्त उप जिलाधिकारी, जनपद अल्मोड़ा।
- मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा।
- जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास अल्मोड़ा।
- जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा।
- जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, अल्मोड़ा।
जिला अधिकारी / अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, अल्मोड़ा।
उत्तरकाशी न्यूज़-: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 27. 01. 2026 को जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं बर्फबारी संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही करने का कष्ट करें-
1- सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था की जाय।
2- बेसहारा/बेघर लोगों हेतु रेनबसेरा में रहने की व्यवस्था की जाय जिसमें पर्याप्त कम्बल/हीटर/गर्मपानी आदि की व्यवस्था रखी जाय। असहाय लोगों को निःशुल्क कम्बल वितरित की जाय। शीतलहर/ठण्ड के कारण किसी प्रकार की जन-हानि न हो पाय।
3- वर्षा/बर्फवारी दौरान जनपद में आये पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रूकने हेतु सूचित करें।
4- उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकरों/पर्यटकों को आवागमन की स्वीकृति न दी जाय।
5- कमाण्डर,सीमा सड़क संगठन/अधि0अभि0 राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, बडकोट/अधि0अभि0,लो0नि0वि0, भटवाडी/उत्तरकाशी/बडकोट/पुरोला/पी0एम0जी0एस0वाई आदि द्वारा अपने नियंत्रणाधीन मोटर मार्गों जो बर्फबारी के कारण बाधित होने की स्थिति में मार्ग को तत्काल सुचारू करवाये तथा मार्गों के संवेदनशील स्थालों पर पर्याप्त मात्रा में मशीनरी/मजदूरों की तैनाती की जाय।
6- आम जनमानस को हिमस्खलन/बर्फ गिरने की दशा में बर्फ वाले क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही आवागमन करने हेतु सचेत करें तथा बर्फवारी के दौरान हिमस्खलन वाले स्थानों में नहीं जाने/सतर्क रहने के लिये सूचित करें। बर्फवारी/पाला पड़ने से प्रभावित होने वाले स्थानांे यथा राडीटाॅप/चैरंगी/ सुक्की/हर्षिल/गंगोत्री/स्यानाचट्टी-जानकीचट्टी आदि स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में चूना व नमक डलते हुये पर्याप्त मात्रा में मजदूर/मशीनरी की तैनाती करेंगे। मार्ग प्रभावित होने की स्थिति में पुलिस उक्त स्थानों पर यातायात नियंत्रित करेंगी।
7- विघुत/पेयजल आदि आवश्यक सेवाओं के विभाग सर्तक रहते हुये बाधित सेवाओं के तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करेंगे।
8- विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें।
9- एस0डी0आर0एफ0/अग्निशमन विभाग/समस्त पुलिस चैकी/थानें एवं तहसील आपदा प्रबन्धन उपकरणों एवं पुलिस वायलेस सेटों को कार्यशील स्थिति में रखते हुए सर्तक रहेंगे।
10- आपदा प्रबन्धन आई0आर0एस0 प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी सतर्क रहते हुए हाई अलर्ट पर रहेंगे।
11- समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं खोज-बचाव दल किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जनपद आपातकालीन परिचान केन्द्र, (कन्ट्रोल रूम) के दूरभाष नम्बर. 1374.222722, 222126,1077 7500337269 पर उपलब्ध कराए




