Uttarakhand city news dehradun देहरादून से बड़ी खबर आ रही है अब उत्तराखंड के सभी 5 और 15 वर्ष के बच्चों को बायोमेट्रिक अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं. विद्यालयी शिक्षा विभाग का कहना है कि प्रदेश के सभी 5 वर्ष और 15 वर्ष पूर्ण कर रहे बच्चों का मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) सुनिश्चित किया जा रहा हैं। यह पहल स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है।
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, दीप्ति सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यू-डायस पोर्टल पर अब “Active Students” शीर्षक के अंतर्गत यह सुविधा उपलब्ध है, जिससे चिन्हित किया जा सकेगा कि किन छात्र-छात्राओं का बायोमेट्रिक अपडेट होना है।
इस कार्य के लिए श्री कुलदीप गैरोला, अपर राज्य परियोजना निदेशक (समग्र शिक्षा, उत्तराखंड) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी जिले, विकासखंड और विद्यालय स्तर पर अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर विशेष शिविर भी आयोजित कराएंगे।
आदेश के अनुसार, प्रत्येक कार्यदिवस की प्रगति रिपोर्ट यूआईडीएआई के प्रतिनिधि श्री नीतिश सैनी को उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालयों को निर्देशित किया गया है कि वे इस कार्य के लिए सहायक नोडल अधिकारी नामित करें, ताकि समयबद्ध तरीके से कार्यवाही पूरी हो सके।

