देहरादून-: निदेशक माध्यमिक शिक्षा देहरादून ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कक्षा 6-व 8 की कक्षाएं संचालित न करने वाले राजकीय हाईस्कूलों एवं इण्टर कालेजों में जूनियर कक्षाएं संचालित किये जाने को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार कतिपय राजकीय हाईस्कूल एवं इण्टर कालेज जूनियर हाईस्कूलों से अत्यधिक दूरी पर स्थित हैं।
जिस पर विचारोपरान्त ऐसे राजकीय हाईस्कूल एवं इण्टर कालेज, जहां एल०टी० संवर्ग में शिक्षकों के पद सृजित हैं और निकटवर्ती जूनियर हाईस्कूल एक किमी० या उससे अधिक दूरी पर स्थित है तथा वहां पर कक्षा संचालन हेतु पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, में छात्रहित में शैक्षिक सत्र 2024-25 से जूनियर कक्षाओं का संचालन आरम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। अन्य विद्यालय, जो इससे कम दूरी पर स्थित हैं, से स्थानीय मांग प्राप्त होने पर पृथक से अनुमति प्रदान की जायेगी।