Uttarakhand city news Dehradun (देहरादून) निकाय स्तर पर तलाक और विवाह के पंजीकरण को लेकर सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं उत्तराखंड में यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता के लागू होने के बाद धामी सरकार की तरफ से विवाह और तलाक के पंजीकरण निकाय स्तर से लिए जाने की तैयारी की जा रही है। इस बात को लेकर उत्तराखंड के
शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर आयुक्तों और ई.ओ को सब रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी दी गई है जो ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे और उसके आधार पर यह काम शुरू होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यूसीसी के लागू होने के बाद यह कार्यप्रणाली शुरू की जाएगी जिसे हमने दुरुस्त किया है। तथा परिदृश्यता पूरी तरह से बनी रहे इसको लेकर सरकार ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।।