Uttarakhand city news Dehradun -:देहरादून राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही मापदंड पूरा करने वाले स्कूलों के उन्नयन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को अपने आवास पर विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने स्कूलों के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताई. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरी मापदंड पूरा करने वाले स्कूलों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की जाये. उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग जूनियर हाईस्कूल एवं हाईस्कूलों के उच्चीकरण के सम्बन्ध में मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जिलों से प्रस्ताव मांगे।
उन्होंने कहा कि स्कूलों के समय पर उन्नयन से स्थानीय विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
बैठक में मंत्री ने कहा कि राज्य के नौ हाईस्कूलों को इंटर कॉलेजों में अपग्रेड करने का आदेश जल्द जारी किया जायेगा.
बैठक में अपर सचिव रंजना राजगुरु, महानिदेशक शिक्षा बंसीधर तिवारी, अपर सचिव एमएम सेमवाल, प्रभारी निदेशक प्राथमिक शिक्षा एके नौडियाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल सती आदि शामिल हुए।
