Uttarakhand city news.com छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मतलब की खबर है हरिद्वार 2024 जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर.मलेठा ने अवगत कराया कि समस्त प्राचार्य/निदेशक/रजिस्ट्रार, राजकीय महाविद्यालय/पॉलीटेक्निक/इंजिनियरिंग/मेडिकल/आई.आई.टी/अयुर्वेदिक कॉलेज/पैरामेडिकल कॉलेज को सम्बोधित करते हुए कहा कि आई०टी० सेल समाज कल्याण देहरादून से दि० 30 अक्टूबर 2024 को मेल अंधोहस्तारी को प्रेषित की गई है जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछडी जाति/दिव्यांग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं ई०बी०सी० छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल दिनाँक 15 दिसंबर 2024 तक खोला गया है। जोकि छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अन्तिम अवसर है, तत्पश्चात् उक्त तिथि को विस्तारित नहीं किया जायेगा।
वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछडी जाति/दिव्यांग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं ई०बी०सी० छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाईन नवीन आवेदन पत्र (थ्तमेी त्महपेजतंजपवद) भरे जाने तथा नवीनीकरण (त्मदमू) किये जाने हेतु 15 दिसंबर 2024 तक के लिए खोला गया है । छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अपने स्तर से सूचना देने का कष्ट करें ताकि कोई छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित न रहे। यदि कोई छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति ऑनलाइन करने से वंचित रह जाता है तो उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित स्कूल/संस्थान का होगा।